अमेरिकी हथियारों से Taliban ने किया Pakistan पर बड़ा हमला
Mar 13, 2023, 17:15 PM IST
TTP के हमलों से परेशान पाकिस्तान पश्चिमी देशों से मदद मांग रहा है. पाकिस्तान का कहना है की TTP को अफगानिस्तान की तालिबान सरकार मदद दे रही है. लेकिन आप जानकर हैरान हो जायेंगे की अब तो TTP ने पश्चिमी देशों के हथियारों से ही Pakistan पर हमले शुरू कर दिए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक TTP के आतंकी नाटो देश की सेनाओं के खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल पाकिस्तान पर कर रहे हैं. क्या है ये पूरा मामला जानिए इस वीडियो में...