Pakistan से अचानक भागे 8 लाख लोग, देखिए कहां पहुंचे !
Feb 02, 2023, 16:07 PM IST
Pakistan के सबसे ज्यादा पढ़े लिखे युवा देश की बर्बाद हो चुकी अर्थव्यवस्था और टीटीपी जैसे आतंकियों के खूनी हमलों से परेशान होकर देश छोड़कर जा रहे हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल 8 लाख पाकिस्तानी युवकों ने देश को अलविदा कह दिया.