Namaste India: श्रीलंका में जशन... पाकिस्तान में मातम
Sep 12, 2022, 10:55 AM IST
श्रीलंका ने छठी बार Asia Cup जीत लिया है. कल दुबई में हुए फाइनल मैच में श्रीलंका के शेरों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों को ढेर कर दिया. टीम की हार से पूरा पाकिस्तान मातम में डूबा हुआ है. पाकिस्तान के फैंस का खिलाड़ियों पर जमकर गुस्सा फूटा.