Namaste India: परमाणु युद्ध के हालात... कैसे बनेगी बात?
Sep 22, 2022, 10:16 AM IST
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के तीन ऐलानों ने दुनिया भर की चिंता बढ़ा दी है. साथ ही पुतिन ने कहा था है कि अगर रूस की संप्रुभता पर हमला किया गया तो रूस परमाणु हमला भी कर सकता है. अब इस पर अमेरिका ने भी जवाब दिया है.