9 घंटे तक मौत से लड़ती रही महिला, बचाव दल ने किया रेस्क्यू; भूकंप के बाद Nepal से आया दर्दनाक वीडियो
Nepal Earthquake Video: नेपाल के जाजरकोट से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में मौजूद बचाव दल मलबे में दबी एक महिला का रेस्क्यू ओपरेशन कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह महिला 9 घंटे तक मकान के मलबे में दबी हुई थी. जब रेस्क्यू टीम पहुंची तो महिला की आवाज सुनकर महिला को निकाला गया. बता दें कि 3 नवबंर की देर रात करीब 11.30 बजे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. वैज्ञानिकों ने इसका केंद्र नेपाल को बताया था. नेपाल में इस भूकंप की वजह से भयानक तबाही फैली हुई.