भारत ने निकाला सबसे बड़ा हथियार, Canada पर किया बड़ा हमला
India Bans Canada Visa Live Updates: भारत ने कनाडा के खिलाफ सबसे खतरनाक कूटनीतिक मिसाइल दाग दी है. भारत और कनाडा के बीच दुश्मनी चरम पर पहुंच गई है. इस जंग की शुरुआत कनाडा ने की थी लेकिन इसका आंत भारत करेगा. मोदी सरकार ने फैसला किया है की Justin Trudeau के बेबुनियाद आरोपों का जवाब निंदा या बयान से नहीं बल्कि ताबड़तोड़ एक्शन से दिया जाएगा.