चीन ने LAC पर भेजे लड़ाकू विमान, भारत सीमा पर दौड़ाएगा S-400
Jul 26, 2022, 12:00 PM IST
भारत की सीमा में लगातार फाइटर जेट भेज रहे चीन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत ने अपनी तैयारी को और पुख्ता करना तेज कर दिया है. भारत अगले दो से तीन महीने में अपने दूसरे S-400 मिसाइल एयर डिफेंस सिस्टम को चीन की सीमा पर सक्रिय कर देगा. क्या है ये पूरा मामला जानिए इस वीडियो में...