नॉर्थ कोरिया ने दिया आदेश, बदल जाएंगे देश के सभी लोगों के नाम
Dec 05, 2022, 11:30 AM IST
North Korea के तानाशाह Kim Jong अपनी अजीबोगरीब और हैरतअंगैज कारनामों के कारण चर्चा में बने रहते हैं. एक बार फिर Kim Jong की ऐसी ही सनक देखने को मिल रही है. दरअसल बताया जा रहा है कि किन जोंग ने अपने देश में नया फरमान जारी किया है. इस फरमान के मुताबिक अब उनके देश के लोगों को बम और बारूद जैसे नाम रखने होंगे.