नॉर्थ कोरिया ने जारी की चौंकाने वाली तस्वीर
Sep 14, 2024, 09:36 AM IST
North Korea releases images of Kim Jong Un visiting a uranium enrichment site: दुनिया में ज़्यादातर देश अपना न्यूक्लियर सीक्रेट छिपा कर रखते हैं और अगर कोई देश अमेरिका का दुश्मन है तो वो एहसास ज़रूर करता है। लेकिन उत्तर कोरिया अलग ही चाल चल रहा है। उसने जान बूझकर परमाणु बम बनाने वाली फैक्ट्री की तस्वीरें जारी कर दी।