Nupur Sharma पर बवाल मचाते रहे मुस्लिम देश, भारत ने दागी मिसाइल
Jun 07, 2022, 16:40 PM IST
नूपुर शर्मा के एक बयान को मुद्दा बनाकर OIC भारत को घेरने की कोशिश कर रहा है. लेकिन इसी बीच भारतीय सेना ने एक बार फिर से परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम Agni-4 Missile का सफल परीक्षण करके दुनिया को चौंका दिया है. इस मिसाइल की रेंज 4000 किलोमीटर है. यानी इसकी जद में पूरा पाकिस्तान और आधा चीन आता है. क्या है ये पूरा मामला जानिए इस वीडियो में...