पाकिस्तान के इस पत्रकार ने ऐसा क्या कहा ! जिसने मचाया भारत में हड़कंप
Jul 12, 2022, 17:38 PM IST
पाकिस्तानी के पत्रकार Nusrat Mirza के खुलासे से भारत में सनसनी मच गई है. यूट्यूबर शकील चौधरी के साथ बातचीत में मिर्जा ने कहा कि उन्हें तत्कालीन उप-राष्ट्रपति Hamid Ansari और एक अंग्रेजी अखबार मिली गजट के संस्थापक जफरूल इस्लाम खान के न्योते पर भारत आए थे. उन्हें भारत में कई संवेदनशील खुफिया सूचनाएं हासिल हुईं जिन्हें उन्होंने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI को पास किया. क्या है ये पूरा मामला जानिए इस वीडियो में...