पाकिस्तान में दावा: डॉ. जयशंकर और ख्वाजा आसिफ के बीच कश्मीर मुद्दे पर इंग्लैंड में बहस होगी
Sep 21, 2024, 03:22 AM IST
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को लेकर पाकिस्तान में एक दावा किया जा रहा है..वो दावा ये है कि पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ और डॉ. जयशंकर दोनों के बीच कश्मीर मुद्दे पर एक बहस होने वाली है..कहा ये भी गया कि ये बहस ना तो भारत में होगी और ना ही पाकिस्तान में..बल्कि दोनों देशों से दूर इंग्लैंड में आयोजित की जाएगी..पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर डॉ जयशंकर से बहस के सपने क्यों देख रहे हैं..इस्लामाबाद से आई इस रिपोर्ट में देखिये.