भारत के आगे बेदम इसलिए न्यूक्लियर बम?
Dec 18, 2022, 23:10 PM IST
पाकिस्तान की मंत्री शाज़िया मर्री ने कहा कि भारत को नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है. हमारी परमाणु स्थिति चुप रहने के लिए नहीं है. बिलावल भुट्टो का समर्थन करते हुए पाक की मंत्री ने एटम बम वाली धमकी दे डाली.