Pakistan: पुलिस का बड़ा दावा- Imran Khan के घर में छिपे 30-40 आतंकवादी, फिर जेल जाएंगे पूर्व पीएम?
May 17, 2023, 17:14 PM IST
पुलिस ने दावा किया है कि इमरान खान के जमन पार्क स्थित घर में 30-40 आतंकी छिपे हुए हैं. इमरान खान के घर को चारों तरफ से घेर लिया है. इमरान खान पर लाहौर के कोर कमांडर के घर पर हमले का आरोप है.