आसमान में रॉकेट देख रहे थे PM Modi, Pakistan की खिसक गई जमीन !
Mar 31, 2023, 15:26 PM IST
जिस समय PM Modi ISRO को बधाई दे रहे थे तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री क्या कर रहे थे. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ ने खुद तस्वीरें डालकर बताया की वो क्या कर रहे थे और पाकिस्तान आज भारत के सामने कहा खड़ा है. जब भारत का ISRO राकेट लांच कर रहा था तब शाहबाज़ शरीफ पाकिस्तान में लोगों को आटा बांट रहे थे. क्या है ये पूरी कहानी जानिए इस वीडियो में...