कश्मीर में G20 से पहले PoK में जाकर छुपे बिलावल भुट्टो
May 21, 2023, 19:02 PM IST
पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. अब पड़ोसी देश ने फिर से भारत को भड़काने की तैयारी कर ली है. पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) 21 से 23 मई तक पीओके (PoK) का दौरा करेंगे और वहां विधानसभा को संबोधित करेंगे. इसी वक्त जी20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप कश्मीर (Kashmir) में बैठक करेगा. चीन और तुर्की ने कश्मीर में हो रही G20 working group की बैठक में आने से मना कर दिया है. पाकिस्तान को पता है की पूरी दुनिया के नज़र कश्मीर पर होगी, भारतीय मीडिया और विदेशी मीडिया जमकर कश्मीर पर कवरेज करेगी ऐसे में बिलावल भुट्टो POK में खड़े होकर कश्मीर को आज़ाद करवाने की बाते करेंगे