भारत में कदम रखते ही America ने Pakistan को कुचल दिया
Mar 02, 2023, 18:13 PM IST
भारत में चल रही G 20 मीटिंग के बीच पाकिस्तान के लिए एक बुरी खबर आई है. दिवालिया हो रहे पाकिस्तान आतंकवाद को पनाह देने से बाज नहीं आ रहा है. अमेरिका के ब्यूरो ऑफ काउंटरटेरिज्म की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान का आतंकवाद के खिलाफ रवैया सख्त होने के बजाय ढुलमुल ही रहा. क्या है ये पूरी कहानी जानिए इस वीडियो में..