Pakistan: इमरान खान और शहबाज के बीच `फाइनल मैच`!
Nov 11, 2022, 13:10 PM IST
इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने वजीराबाद इलाके से अपना रुका हुआ लॉन्ग मार्च दुबारा शुरू कर दिया है. इमरान इस मार्च में शामिल नहीं है. देखिए इमरान खान और शहबाज के बीच फाइनल मैच का नतीजा क्या होगा?