FATF की बैठक से ठीक पहले America ने खोदी पाकिस्तान की कब्र
Oct 17, 2022, 15:41 PM IST
पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम करता रहा है और इससे सबसे ज्यादा प्रभावित भारत रहा है. भारत को अपना दोस्त और सहयोगी होने का दावा करने वाले देश पाकिस्तान को ये संकेत दे रहे हैं, कि वह FATF की ग्रे लिस्ट से निकल सकता है. क्या है ये पूरा मामला जानिए इस वीडियो में..