Pakistan Mini Budget: पाकिस्तान में पेट्रोल लगाएगा ट्रिपल सेंचुरी, जनता का `शहबाज़` ने निकाला तेल !
Feb 16, 2023, 16:32 PM IST
पाकिस्तान आर्थिक संकट का सबसे बुरा दौर देख रहा है. पकिस्तान में आटा,चावल और दाल के बाद अब पेट्रोल भी महंगा हो गया है. शाहबाज शरीफ ने मिनी बजट पेश करते हुए पेट्रोल के दामों में 22 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है.