Shehbaz Sharif को महंगा पड़ा PoK जाना, बड़ा खेल हो गया

Feb 08, 2023, 13:58 PM IST

आर्थिक संकट से जूझ रहा Pakistan अब भी कश्मीर का राग अलापने से पीछे नहीं हट रहा है. हर साल 5 फरवरी (आज के दिन) को पाकिस्तान Kashmir Solidarity Day के तौर पर मनाता है. पाकिस्तान में इस मौके पर नेशनल हॉली डे भी होता है. इस बीच National Equality Party JKGBL ने आरोप लगाते हुए कहा, पीओके में लोगों ने पाकिस्तान के इस प्रोपेगेंडा में शामिल होने से किया इनकार कर दिया है. क्या है ये पूरा मामला जानिए इस वीडियो में...

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link