Pakistan Wheat Crisis: Peshawar से हैरान करने वाली तस्वीर, सस्ते आटे को लेकर मारामारी |Food Shortage
Mar 28, 2023, 09:52 AM IST
पाकिस्तान से हैरान करने वाली तस्वीर सामने आ रही है। पाकिस्तान की हालत इस कदर खराब हो गई है कि आटे के लिए लोगों में मारामारी दिखाई दे रही है। आटा सस्ता होने पर एक ट्रक को लूटने की होड़ में लोगों ने जमकर बवाल किया। देखिए तस्वीरें।