Imran Khan Arrest: कभी भी हो सकती Pakistan के पूर्व PM की गिरफ्तारी, Lahore पहुंची Islamabad Police
Mar 14, 2023, 08:32 AM IST
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर बड़ी खबर आई है। कभी भी हो सकती है इमरान की गिरफ्तारी। बता दें कि पाकिस्तान की दो अदालतों ने इमरान के खिलाफ नॉन बेलेबल वॉरंट (Non Bailable Warrant) जारी कर दिया है और इसी सिलसिले में लाहौर पहुंच गई है इस्लामाबाद पुलिस.