Kashmir के लोगों को फोन मिला रहा Pakistan, मचा हड़कंप !
May 19, 2023, 18:05 PM IST
कश्मीर में जैसे-जैसे G20 बैठक की तारीख पास आ रही है, वैसे-वैसे पाकिस्तान की घटिया हरकतें और बेचैनी बढ़ती जा रही है. अब तक तो पाकिस्तान इस कोशिश में था की वो किसी तरह कश्मीर में आतंकी साजिश को अंजाम दे लेकिन भारत ने कश्मीर में Marcos और NSG कमांडोज की फ़ौज उतार दी है इसी के चलते पाकिस्तान ने एक ऐसी हरकत की है जो आपको हैरान कर देगी.