Palestine on Israel: युद्ध के बीच फिलिस्तीन का इजरायली सेना पर बहुत बड़ा दावा! रातभर भीषण बमबारी
Oct 28, 2023, 08:28 AM IST
Palestine on Israel: इजरायल और हमास युद्ध को आज 22वां दिन है। इस बीच फिलिस्तीन से बहुत बड़ा दावा किया है। फिलिस्तीन का कहना है कि इजरायली सेना ने रातभर इलाके में बम बरसाएं। बता दें कि IDF ने अभी इन आरोपों का जवाब नहीं दिया है।