अपने आसमान को देख डरा America, भेजे लड़ाकू विमान
Feb 03, 2023, 14:26 PM IST
अमेरिका एक संदिग्ध चीनी जासूसी गुब्बारे को ट्रैक कर रहा है जिसे हाल के दिनों में कुछ संवेदनशील इलाकों में उड़ते देखा गया है. रक्षा अधिकारियों का कहना है कि उन्हें पूरा यकीन है कि आसमान में उड़ रहा जासूसी गुब्बारा चीन का है. इसे हाल ही में पश्चिमी राज्य मोंटाना में देखा गया था. क्या है ये पूरी कहानी जानिए इस वीडियो में...