Pakistan से अचानक भागे विमानों के पायलट, मचा बवाल
Apr 03, 2023, 18:39 PM IST
पाकिस्तान की महाकंगाली का असर अब हर सेक्टर में दिखाई दे रहा है. पाकिस्तानी संसद की विमानन मामलों की स्टैंडिंग कमिटी को गुरुवार को सूचना दी गई कि बड़ी संख्या में पायलट हाल ही में देश छोड़कर चल गए हैं. दरअसल, इन पायलटों को अपनी सैलरी में भारी कटौती का डर सता रहा है.