PM Modi Greece Visit: South Africa से सीधा ग्रीस पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री, हुआ Red Carpet Welcome
Aug 25, 2023, 10:34 AM IST
PM Modi Greece Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज एक दिन के ग्रीस (Greece) दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री मोदी ग्रीस में वहां के राष्ट्रपति और पीएम से मिलेंगे. इस दौरान रक्षा, निवेश सहित कई मुद्दों पर बात होगी. पीएम मोदी ग्रीस में प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात करेंगे. इस बीच वे एथेंस एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं और उन्हें रेड कारपेट वेलकम मिला है।