Turkey से लौटी भारतीय सेना ने PM Modi से ये क्या कह दिया !
Feb 21, 2023, 12:54 PM IST
PM Modi ने सोमवार (20 फरवरी) को Turkiye में 'ऑपरेशन दोस्त' में शामिल एनडीआरएफ और अन्य संगठनों की रेस्क्यू टीमों के जवानों के साथ बातचीत की. पीएम ने कहा कि चाहे कोई भी देश हो अगर मानवता की बात हो तो भारत मानव हित को सर्वोपरि रखता है. इस वीडियो में देखिए ये खास बातचीत...