PM Modi on Queen`s demise: क्वीन एलिजाबेथ के निधन से दुख पहुंचा
Sep 09, 2022, 02:12 AM IST
आज 96 साल की उम्र में क्वीन एलिजाबेथ-2 का निधन हो गया. आज सुबह से ही उनकी तबीयत खराब थी लगातार डॉक्टर की पूरी टीम उनका इलाज कर रही थी. क्वीन के निधन पर PM मोदी ने ट्वीट करके दुख जताया. PM मोदी ने कहा क्वीन एलिजाबेथ को उनकी महानता के लिए याद किया जाएगा.