G7 Summit में दिखा दोस्ताना..अचानक चलकर आए Joe Biden और PM Modi को लगा लिया गले
May 20, 2023, 19:30 PM IST
पीएम मोदी जी7 समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन और क्वाड समूह के शीर्ष नेताओं की बैठक में भाग लेने के लिए टोक्यो पहुंचे हैं. बाइडेन ने पीएम मोदी को देखा और उनके पास जा पहुंचे और फिर उन्हें गले लगा लिया.