चीन से ज्यादा रूस बेचैन, इस बैठक में क्या करेंगे PM Modi !
Jul 14, 2022, 17:55 PM IST
PM Modi आज डिजिटल माध्यम से I2U2 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. I2U2 समूह में भारत, इजराइल, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और अमेरिका शामिल है. चार देशों के इस समूह को ‘आई2यू2’ नाम दिया गया है क्योंकि इसमें ‘आई’ India और Israel के लिए और ‘यू’ USA और UAE के लिए है. इस मीटिंग में क्या होने वाला है जानिए इस वीडियो में...