भारत में कौन है Afghanistan का राजदूत ? हो गया बड़ा खेल !
May 16, 2023, 16:47 PM IST
अफगानिस्तान दूतावास में अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई है. दिल्ली स्थित अफगानिस्तान दूतावास में Afghan Ambassador कौन होगा इसको लेकर कन्फ्यूजन और बढ़ गया है. Taliban की ओर से पहली बार भारत में अफगानिस्तान दूतावास के लिए राजदूत की नियुक्ति की गई. भारत ने अभी तक तालिबान सरकार को मान्यता नहीं दी है और काबुल में समावेशी सरकार के गठन के लिए जोर दे रहा है.