बच्चों की तरह चांद पर खेलता दिखा Pragyan Rover, गजब का वीडियो !
Pragyan Rover ने चांद के दक्षिणी ध्रुव पर उतरे हुए Vikram Lander की पहली फोटो ली है. यह फोटो ISRO ने ट्वीट करके जारी की है. पहली तस्वीर में प्रज्ञान रोवर आपको बच्चों की तरह चांद पर खेलता दिखेगा और दूसरी तस्वीर में आपको दिखाएंगे की प्रज्ञान रोवर के अलावा भी एक रोवर है जो चांद पर छुपा बैठा है.