G20 बैठक में ये तस्वीर देख हैरान हो जाएंगे PM Modi और Rishi Sunak
Nov 14, 2022, 18:21 PM IST
PM Modi आज इंडोनेशिया की राजधानी बाली में शुरू हो रहे G20 Summit शामिल होने के लिए रवाना हो रहे हैं. इंडोनेशिया में भारतीय संस्कृति खास झलक देखने को मिलती है. राजधानी बाली के तोहफाटी इलाके में भगवान राम और उनकी वानर सेना की बहुत सारी मूर्तियां बनाई गई हैं.