PM Modi France Visit: 13 July को फ्रांस के लिए रवाना होंगे प्रधानमंत्री, लौटते वक्त UAE भी जाएंगे
Jul 12, 2023, 09:51 AM IST
PM Modi France Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जुलाई को फ्रांस के लिए रवाना होने जा रहे हैं। फ्रांस में नेशनल डे परेड के चीफ गेस्ट बनेंगे और लौटते वक्त UAE का दौरा भी करेंगे। इस रिपोर्ट में विस्तार से जानें पीएम मोदी के फफ्रांस दौरे का पूरा कार्यक्रम।