चीन में Tesla कार की कीमत कम होने पर कार मालिकों ने जमकर किया विरोध, टेस्ला स्टोर पर 200 से ज्यादा लोगों का लगा जमावड़ा
प्रीति पाल Sat, 07 Jan 2023-6:33 pm,
टेस्ला ने पहले ही इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए पिछले साल कीमतों में कटौती की थी. ऐसे में टेस्ला ने एक बार फिर से Model 3 और Model Y के दाम घटाएं हैं. चीन में कंपनी ने 40 फीसदी तक कार के दाम में कटौती की है. इसी कटौती को लेकर कार मालिकों ने चीन के चेंगदू(Chengdu) में टेस्ला स्टोर पर जमकर विरोध किया. विरोध प्रदर्शन का कारण ये की कुछ महीनों पहले ही उन्होनें कार खरीदी और अब एकदम से कार के दाम कम हो गए. उनको इस पर कोई सब्सिडी भी नहीं मिली.