बीच रास्ते से गायब हुए इमरान खान, पाकिस्तान में कुछ बड़ा होने वाला है
Mon, 22 Aug 2022-7:01 pm,
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी तय है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इमरान खान रावलपिंडी में एक जलसे के लिए निकले थे मगर वापस नहीं आए। गिरफ्तारी से बचने को वह पंजाब सरकार की निगहबानी वाली किसी सेफ जगह चले गए हैं. क्या है ये पूरा मामला जानिए इस वीडियो में...