PTI Workers Protest: इमरान खान पर हमले को लेकर PTI समर्थकों का सुरक्षाबलों पर पथराव
Nov 05, 2022, 09:33 AM IST
गुरुवार को पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर आज़ादी मार्च के दौरान भयंकर हमला हुआ। ये हमला इमरान के Kay Container के पास हुआ जिसके बाद इमरान खान को जख्मी बताया गया। इसको लेकर पीटीआई समर्थक शहर-शहर विरोध करते हुए सुरक्षाबलों पर पथराव कर रहे हैं।