Rahul Gandhi San Fransico Speech: भारतीय डायस्पोरा को संबोधन के दौरान राहुल गांधी का PM Modi पर हमला
May 31, 2023, 10:45 AM IST
Rahul Gandhi San Fransico Speech: कांग्रेस नेता राहुल गांधी हफ्ते भर के अमेरिका दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने सैनफ्रांसिस्को में भारतीय डास्पोरा को संबोधित करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि, 'उनका बस चले तो वे भगवान को भी ब्रह्मांड का ज्ञान देने लगेंगे' . इस रिपोर्ट में विस्तार से सुनिए राहुल ने सैनफ्रांसिस्को में भाषण देते हुए क्या कुछ कहा।