भारत ने पहली बार चीन को इतनी करीब जाकर घेरा, मची हलचल
Sep 08, 2022, 14:07 PM IST
भारत के रक्षा मंत्री Rajnath Singh दो दिनों के लिए Mongolia की यात्रा पर थे. उनकी यात्रा से अगर कोई परेशान है तो वह है चीन और रक्षा मंत्री के हर कदम पर चीनी सरकार की पैनी नजर है. मंगोलिया भले ही चीन से अलग एक देश हो लेकिन यहां होने वाली हर घटना पर चीन बारीकी से नजर रखता है. क्या है ये पूरा मामला जानिए इस वीडियो में..