खतरनाक दवाई चुराने के लिए भारत में घुसपैठ करता है China !
Dec 27, 2022, 18:06 PM IST
Indo-Pacific Centre for Strategic Communications के अनुसार, भारतीय क्षेत्र में चीनी घुसपैठ के कई प्रयास कीड़ा जड़ी कॉर्डिसेप्स के लिए की थी. जिसे कैटरपिलर फंगस या हिमालयन गोल्ड के रूप में भी जाना जाता है, जो चीन में एक महंगी हर्बल दवा है.चीनी सैनिकों पर अवैध रूप से अरुणाचल प्रदेश में कीड़ा जड़ी की तलाश में प्रवेश करने का आरोप लगाया गया है. दावा किया जाता है कि यह फंगस यानि कीड़ा चीन में सोने से भी महंगा है. क्या है ये पूरी कहानी जानिए इस वीडियो में...