राजकुमारी डायना जिन्हें लोग आज भी नहीं भुला पाए
Sep 02, 2019, 15:26 PM IST
वेल्स की राजकुमारी डायना का बीस साल पहले एक कार दुर्घटना में देहांत हो गया था. वैसे तो डायना की पहचान ब्रिटेन की शाही परिवार की बहू के रूप में होने चाहिए लेकिन उनकी शख्सियत उससे कहीं ज्यादा बड़ी थी. एक नज़र में देखिए कौन और कैसी थी प्रिंसेस डायना.