Russia Ukraine War: रूस की सेना ने किया परमाणु अभ्यास
Oct 26, 2022, 19:07 PM IST
रूस की सेना ने परमाणु अभ्यास किया है. यह अभ्यास राष्ट्रपति पुतिन की निगरानी में किया गया है.समंदर में रूस की सेना ने यह ड्रिल किया है. आपको बता दें कि इससे पहले यूक्रेन ने रूस को डर्टी बम की धमकी दी थी.