रूसी जेट विमानों ने सीरिया के Idlib में किया हमला, 9 लोगों के मारे जाने की खबर
Nov 07, 2022, 17:03 PM IST
सीरिया के उत्तरपश्चिमी शहर इदलिब के पास लगे शिविरों पर रविवार को रूस के जेट विमानों ने बमबारी की. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इसमें कम से कम नौ नागरिकों की मौत हो गई. सीरियाई सेना के तोपखाने के कर्मियों ने बताया कि जेट विमान काफी ऊंचाई पर थे. उन्होंने इदलिब के पश्चिम में लगे शिविरों के पास जंगलों पर भी बम गिराए