Vladimir Putin in Nuclear Bomber: पुतिन बॉम्बर पर सवार, पश्चिम पर प्रहार
Feb 23, 2024, 08:39 AM IST
रूस के प्रेजिडेंट Vladimir Putin ने एक बार फिर से अमेरिका के साथ सभी पश्चिम देशों की नींद उड़ा दी है. चुनावी से पहले पुतिन ने पश्चिम देशों को रूस की ताकत दिखा दी है. हाल ही में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक परमाणुबॉम्बर में को-पायलट के रूप में स्वर हुए, उन्होंने उसमें उड़ान भरी ऐसा बताया जा रहा है कि पुतिन इस बॉम्बर पर सवार होकर होने वाले चुनाव से पहले ही अपनी छवि दमदार दिखाना चाह रहे हैं, देखें ये वीडियो...