Russia Ukarine War: रूस ने यूक्रेन के सोलेदर शहर को बनाया निशाना, जेलेंस्की ने कहा-`सब कुछ नष्ट हो गया`
रूस -यूक्रेन के बीच चल रहे है युद्ध में अब रूसी सैना ने यूक्रेन के बखमुत शेहर के पास सोलेदर नाम की जगह को निशाना बनाया है. इस हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा-'सब कुछ नष्ट हो गया'. देखिए यूक्रेन में तबाही का ये मंजर