आग की लपटें, गोल-गोल घूमकर जमीन पर गिरा रूसी जेट, खतरनाक वीडियो वायरल
दो साल से लगातार चल रही यूक्रेन और रूस के बीच जंग जारी है. दिन प्रतिदिन यह लड़ाई नया मोड़ लेती दिखाई दे रही है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देख सकते हैं आसमान से गोल-गोल घूमकर जमीन पर जेट गिरता दिखाई दे रहा है. यह रूसी जेट है जिसे यूक्रेन ने मार गिराया है. इस घटना पर यूक्रेन की सेना का एक बयान सामने आया है जिसपर उन्होंने कहा- यूक्रेन की रक्षा खुफिया के सहयोग से एक टीयू-22एम3 लंबी दूरी के रणनीतिक बमवर्षक को नष्ट कर दिया है. देखें वीडियो...