भारत के पक्के दोस्त पर Brahmos Missile दागेगा Russia, मची हलचल
Dec 09, 2022, 18:21 PM IST
रूस और जापान के बीच एक बार फिर से तनाव बढ़ने के पूरे आसार हैं. दरअसल, यह तनाव रूस के उकसावे भरे कदम के बाद आया है. बताया जा रहा है कि रूस ने जापान के नजदीक विवादित कुरील द्वीप पर मिसाइल सिस्टम की तैनाती कर दी है. रूस के इस कदम से विवाद बढ़ सकता है.