व्हाइट हाउस में पहुंचे भारतीय गोलगप्पे, बजा देशभक्ति गीत `सारे जहां से अच्छा`; वायरल वीडियो में जानें वजह
अमेरिका के व्हाइट हाउस से कुछ वीडियोज वायरल हो रहा है. जिसमें भारतीय पानी पुरी महमानों को खिलाई गई इतना ही नहीं सारे जहां से अच्छा गाना भी बजाया गया. अब इसके पीछे की वजह चलिए हम बता देते हैं आपको. दरअसल, व्हाइट हाउस में हेरिटेज मंथ मनाया गया. जिसमें एशियाई अमेरिकी, मूल हवाईयन और प्रशांत आइलैंडर पर राष्ट्रपति के सलाहकार आयोग की स्थापना के 25 साल पूरे हुए हैं. इस कार्यक्रम में भारतीय अमेरिकियों को भी बुलाया गया था. उन्हीं की मेहमानवाजी के लिए गोल गप्पे, खोए की मिठाईयां और भारतीय संगीत सुनाई दिया.